Success Secret,सफलता का आधार,ऐसे सिखाएं बच्चों को सफलता पाने के बारे में, संभव,शाम्भवी पाण्डेय

Success Secret,सफलता का आधार,ऐसे सिखाएं बच्चों को सफलता पाने के बारे में, संभव,शाम्भवी पाण्डेय


भविष्य के लिए जो हम सपने देखते हैं उसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम कितने धैर्य पूर्वक और आत्मविश्वास के साथ निर्धारित लक्ष्य में संलग्न होते हैं, उसके लिए हम कितनी मेहनत करते हैं ?


बचपन,बच्चे और उनकी मनोविज्ञान की श्रृंखला में आज हम चर्चा करेंगे बच्चों में मेहनत की भावना विकसित करने पर और बच्चों को सफलता के आधार समझने के बारे में। 

आज के अपने इस लेख में हम बातें करेंगे कि अपने बच्चों को कैसे सिखाएं सफलता पाने के बारे में।


“यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।”


यहां पढ़ें 'बच्चों में कंसंट्रेशन बढ़ाने के आसान उपाय'


ऐसे सिखाएं बच्चों को सफलता पाने के बारे में:


विद्यार्थी का बचपन सबसे महत्व का समय है। बच्चों के साथ समझदार बच्चे बनकर, मां-बाप उन पर जितना असर डाल सकते हैं, जितनी शिक्षा उन्हें दे सकते हैं, उतना बूढ़े बनकर नहीं ।

                      
Success Secret, सफलता का रहस्य, संभव, शाम्भवी पाण्डेय


“मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह। लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!”

Success Secret,सफलता का आधार:

बच्चों को आलोचकों की अपेक्षा प्रशंसकों की ज्यादा आवश्यकता है। जिंदगी की वह उमर बचपन ही है जिसमें इंसान को मोहब्बत की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।


हमें उन बातों की ओर ध्यान देना चाहिए जो जीवन विकास के मूल आधार है। हम अगर सफल लोगों की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं, जीवन में अपने कामों में सफलता पाना चाहते हैं तो हमें उन सफल लोगों की जिंदगी का तरीका भी अपनाना पड़ेगा और परिश्रमी भी बनना पड़ेगा साथ ही अपने एक भी क्षण के समय को बर्बाद होने से रोकना होगा ।


“मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है ,इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।”


अपने कामों में हमारी जितनी ही अधिक दिलचस्पी होगी वह उतने ही अधिक सुंदर बन पड़ेंगे। दिलचस्पी के साथ जो भी कार्य किया जाएगा उसकी चमक अनोखी ही होगी। जिस काम में दिलचस्पी होगी, वह छोटा ही क्यों ना हो, करने वाले के व्यक्तित्व को बढ़ाने में बहुत सहायक सिद्ध होगा ।


सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें।”


“हम प्रगतिशील और पुरुषार्थी बनें तो ईश्वर की कृपा भी सहज प्राप्त होने लगती है।”


Table Of Contents

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद