About us
"संभव" (shambhav ) we can achieve ,what we can think.
यह हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास ,उनके व्यक्तित्व निर्माण , पैरेंटिंग , महान व्यक्तियों के जीवन परिचय , अच्छी आदतें, संस्कार, सामान्य ज्ञान और उनकी शिक्षा पर केंद्रित है।
इस प्लेटफार्म का उद्देश्य बच्चों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराना है।
मेरा नाम शाम्भवी पाण्डेय (Shambhavi Pandey ) है | मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन ( M.Sc.) Maths में और B.Ed किया है | मेरी रुचियों में कविता लेखन, बच्चों को पढ़ाना और उनका व्यक्तित्व विकास करना है |
इस ब्लॉग के लेखक बच्चों के विकास से संबंधित " कैसे " प्रश्न का उत्तर कठिन परिश्रम एवं प्रमाणिकता के साथ देने का प्रयास करते हैं।
हमारी टैगलाइन (we can achieve , what we can think) प्रकृति के आकर्षण के सिद्धांत में विश्वास रखती हैं, जो यह मानती है कि हम जो भी विचार रखते हैं और प्रकृति पर पूर्ण विश्वास रखते हैं तो प्रकृति उसको पूर्ण करने में अपना योगदान देती है |
2 टिप्पणियाँ
आपके द्वारा बहुत अच्छा प्रयास किया जा रहा है। आपको शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंDhnywad
जवाब देंहटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद