Budget 2025 highligths in hindi, बजट 25-26

Budget 2025 highligths in hindi, बजट 25-26


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार में लगातार आठवां बजट पेश किया । इस बजट में मध्यम वर्ग के हर भारतीय के सपने को पूरा करने का प्रस्ताव लाया गया है । गरीब,युवा,किसान और महिलाओं को देश के चार मजबूत आधार बताने वाली मोदी सरकार ने मुख्य रूप से 10 क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया है,यह प्रयास विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकते हैं।

                    

Budget 2025

तो आईए जानते हैं कि मध्य वर्ग के लिए बजट 2025 में क्या-क्या बड़ी घोषणाएं की गई हैं -


• 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। एक करोड़ आयकरदाताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।


• टैक्स प्रणाली में बदलाव के लिए वित्त मंत्री ने अगले सप्ताह संसद में नया टैक्स विधेयक पेश करने की घोषणा की।


• किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई।


• पांच विश्वस्तरीय कौशल केंद्र बनाए जाएंगे, जिनकी विदेश के साथ भागीदारी होगी।


•बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्यों को 50 वर्ष के लिए 1.5 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।


• उड़ान योजना नए स्वरूप में पेश की जाएगी। इस योजना के तहत 120 नए स्थल जोड़े जाएंगे। योजना में चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को जोड़ने का लक्ष्य।


• जनविश्वास 2.0 के तहत 100 कानूनों को मोदी सरकार खत्म करेगी।


• बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वर्ष 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु बिजली पैदा करने का लक्ष्य।


• अब दो प्रापर्टी होने पर आयकरदाता को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह छूट केवल एक प्रापर्टी तक ही सीमित थी।


• टीडीएस पेमेंट में देरी को अपराध की श्रेणी से हटाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति या कंपनी समय पर टीडीएस जमा नहीं कर पाती है, लेकिन तय तारीख तक उसका विवरण दाखिल कर देती है तो इसे अब अपराध नहीं माना जाएगा। टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) के नियमों में भी यही बदलाव किया गया।


• सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) का निवेश और टर्नओवर लिमिट क्रमशः ढाई गुना और दोगुना किया गया। सरकार के इस कदम से एमएसएमई को ज्यादा कर्ज मिल सकेगा और वे कारोबार विस्तार कर सकेंगे। योजना का उद्देश्य रोजगार बढ़ाना है।


स्त्रोत - दैनिक जागरण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ