कम्युनिकेशन बढ़ाएं
कम्युनिकेशन क्या है?
बच्चों में कम्युनिकेशन कैसे बढ़ाएं ?
कम्युनिकेशन स्किल का महत्व क्या है ?
कम्युनिकेशन का अर्थ है किसी जानकारी या सूचना का आदान प्रदान करना।
बच्चों को सभी तरह का ज्ञान मिलना चाहिए। बच्चों का मानसिक विकास कहानियां, चित्र, कथाएं पढ़ने और पहेलियां सुलझाने के साथ ही माता-पिता और शिक्षकों से बेझिझक बात करने से भी बढ़ता है | जीवन में किसी भी क्षेत्र में शिखर पर पहुंचने के लिए कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होनी चाहिए | इसके लिए सबसे जरूरी है की आप दूसरे की बातों को ध्यान से सुने , ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करें और अच्छे वक्ताओं के वीडियो सुने |
अच्छा वक्ता बनने के लिए जरूरी है अच्छा श्रोता बनना | दूसरों की बातें सुनना, समझना, उनकी भावनाओं से जुड़ने का प्रयास करना । इससे आप लोगों और उनकी बातों से जुड़ पाएंगे। बड़ों को चाहिए कि बच्चों के साथ बैठकर किसी व्यक्ति विशेष या टॉपिक विशेष पर बातें करें और बच्चों से भी कहें कि वह भी अपने विचार जरूर दें इससे बच्चों में कम्युनिकेशन स्किल बढ़ती है।
छोटे बच्चों में कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करने के लिए कुछ जरूरी बातें
बच्चों को कविता कहानी सुनाने हेतु प्रेरित करें |
किसी आगंतुक के घर आने पर बच्चों को इनसे संवाद करने हेतु प्रशिक्षित करें जैसे दादा दादी आ रहे हैं तो किस प्रकार उनसे बातें किया जाए|
बच्चों को समसामयिक विषयों पर थोड़ी बहुत जानकारी दें और उनसे उस बारे में बताने को कहें|
जब भी मौका मिले बच्चों को साब जी का स्थान स्कूल शादी विवाह कार्यक्रम स्थल पर अपनी बातें रखने हेतु प्रेरित करें|
स्कूल में स्पीच में पार्टिसिपेट करने में प्रेरित करें तथा उनकी तैयारी कराएं|
संगीत भी कम्युनिकेशन बनाने के लिए एक अच्छा माध्यम है बच्चों को गाना गाने की प्रैक्टिस करवाएं|
पत्रकारिता के माध्यम से भी बच्चों को कम्युनिकेशन करना सिखा सकते हैं जिस प्रकार टीवी में न्यूज़ चैनल पर पत्रकार माइक लेकर सवाल और जवाब करते हैं|
2 टिप्पणियाँ
रूचि पूर्ण है बच्चों के विकाश में सहायक प्रस्तुतिकरण है
जवाब देंहटाएंअच्छा विषय प्रस्तुतिकरण
हटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद