3-5 साल के बच्चे को क्या-क्या सिखाएं , 12 बातें जो बच्चों को बनाते हैं आकर्षक व्यक्तित्व के धनी ,व्यक्तित्व विकास बच्चे बचपन और मनोविज्ञान श्रृंखला, संभव ,शाम्भवी पाण्डेय
सीखना-सिखाना जीवन पर्यंत चलने वाली एक प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया तभी से शुरू हो जाती है जब एक बच्चा जन्म लेता है। भारतीय संस्कृति और अब तो डॉक्टरों का भी मानना है कि बच्चा गर्भ से ही सुनना और सीखना प्रारंभ कर देते हैं।
![]() |
एक बच्चे को उसके उम्र के हिसाब से अलग-अलग शिक्षा दी जाती है,अलग-अलग आदतें और व्यवहार सिखाए जाते हैं।
बच्चे, बचपन और उनके मनोविज्ञान की आज की श्रृंखला में हम चर्चा करेंगे कि 3 - 5 साल के बच्चे को क्या-क्या सिखाएं जिससे कि वे आकर्षक व्यक्तित्व के धनी बनें ?
3-5 साल के बच्चे को क्या-क्या सिखाएं
3-5 साल के बच्चे को कुछ भी सिखाने से पूर्व माता- पिता के ध्यान में यह अवश्य रहना चाहिए कि अगले 4 - 5 सालों में वें अपने बच्चे से क्या अपेक्षाएं रखते हैं और उसे किस रूप में ढालना चाहते हैं ?
हम बच्चों में जिस संस्कार, व्यवहार, स्वच्छता संबंधी बातें, सामाजिक जागरूकता, अपनी सुरक्षा, खानपान, विद्यालय जाने या परिवार के किसी अन्य सदस्यों से मिलने एवं सामाजिकता की बातें सिखाना चाहते हैं उसको सिखाने का सही समय 3 से 5 साल की उम्र में होता है।
तो आइए जानते हैं कि 3 से 5 साल के बच्चे को क्या-क्या सिखाएं जिससे भी आकर्षक व्यक्तित्व के बने -
1- गुड मैनर्स:
3 - 5 साल के बच्चे को जो भी मैनर्स हम सिखाते हैं वह उसके व्यवहार में शामिल हो जाता है इसलिए इस समय बच्चों को ये गुड मैनर्स जरूर सिखाएं -
- गुड मॉर्निंग, गुड नाइट कहना।
- बड़ों को प्रणाम करना।
- Please, excuse, sorry and thank you आदि का प्रयोग करना।
- अच्छे से बातें करना।
- कमरे में घुसने से पहले दरवाजे को knock करना।
- खांसी या छींक आने पर अपने मुंह को ढकना
- सच बोलना।
- दूसरों के साथ बोलते समय eye contact बनाना।
च बातें कर
0 टिप्पणियाँ
कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद