बच्चों में डालें खुद से होमवर्क करने की आदत,संभव,शाम्भवी पाण्डेय

बच्चों में डालें खुद से होमवर्क करने की आदत,संभव,शाम्भवी पाण्डेय 


बच्चों का होमवर्क पूरा न करना एक सामान्य सी बात है लेकिन कुछ बच्चों में होमवर्क के प्रति उनकी अरुचि बहुत ज्यादा देखने को मिलती है और होमवर्क पूरा कराना माता-पिता के लिए रोज के संघर्ष की बात बन जाती है।

                     
बच्चों में डालें खुद से होमवर्क करने की आदत, संभव, शाम्भवी पाण्डेय

 

बच्चे,बचपन और उनके मनोविज्ञान की आज की श्रृंखला में हम चर्चा करेंगे कि बच्चों में खुद से होमवर्क करने की आदत हम कैसे डाल सकते हैं?


बच्चों में डालें खुद से होमवर्क करने की आदत:


बच्चों का होमवर्क पूरा कराने के लिए जरूरी है कि बच्चों में यह आदत डेवलप की जाए कि वह अपने होमवर्क के प्रति स्वयं सजग हो।


इसके लिए नीचे दिए जा रहे कुछ बिंदुओं पर अगर हम थोड़ी सी मेहनत करते हैं तो बच्चों में खुद से अपने होमवर्क पूरा करने की आदत डाल सकते हैं एवं पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर सकते हैं।

तो आइए जाने वह कौन-कौन सी बातें हैं जो बच्चों में खुद से होमवर्क करने की आदत को डेवलप करती हैं -


  • बच्चों को यह समझ में आना जरूरी है कि उन्हें क्या पढ़ाया गया है/क्या पढ़ाया जा रहा है।

  • समझ आने से ही पढ़ाई में रुचि आती है।

  • रुचि होने से होमवर्क करना अच्छा लगने लगता है।

  • Time management : बच्चों के पढ़ने का समय व स्थान दोनों ही निर्धारित होने चाहिए।

  • शुरुआती दिनों में होमवर्क बनाने में मदद करें। इसके लिए होमवर्क टाइम साथ में बैठे और रोचक तरीके से समझाएं। 

  • पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए खेल एवं अन्य एक्टिविटी के साथ बच्चों को पढ़ाएं।

  • बच्चों के प्रयास की सराहना ज़रूर करें।


इस तरह बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करके उनमें होमवर्क स्वयं से पूरा करने की आदत डालकर, होमवर्क करना संघर्षपूर्ण तरीके से रुचिपूर्ण तरीका बनाया जा सकता है ।



                 - शाम्भवी पाण्डेय

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद