बच्चों को स्कूल भेजने से पहले हमें क्या करना चाहिए

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले ये काम है जरूरी,संभव,शाम्भवी पाण्डेय


बात हो जब बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने की तो सभी पेरेंट्स बहुत ही ज्यादा जागरुक दिखाई देते हैं । ऐसे में बच्चों को पहली बार स्कूल भेजने से पहले उसे कैसे तैयार करना है जिससे कि बच्चा स्कूल जाने पर परेशान ना हो यह बात ध्यान देना जरूरी है ।

                

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले हमें क्या करना चाहिए, शाम्भवी पाण्डेय

बचपन, बच्चे और उनका मनोविज्ञान की आज की इस श्रृंखला में हम चर्चा करेंगे कि जब हमारा बच्चा पहली बार स्कूल जाए तो उसे स्कूल भेजने से पहले बच्चे को कैसे तैयार करें ।


बच्चों को स्कूल भेजने से पहले हमें क्या करना चाहिए :


1- सबसे जरूरी है बच्चे को स्कूल भेजने की सारी तैयारियां एक रात पहले करें और उसे बच्चों से जरूर करवाएं ।

2- बच्चों की प्रॉपर ड्रेस चेक करके रखें ।

3- बच्चों का बैग बच्चों से स्वयं पैक करवाने की आदत डालें और संभव हो तो एक रात पहले ही यह कार्य करवाएं ।

4- बच्चों की रूमाल साथ में जरूर रखें ।

5- स्कूल जाते समय लंच बॉक्स, वॉटर बॉटल, आई कार्ड इसे आप स्वयं से देख कर रखें ।

6- बच्चों को संभलकर चलने की बात याद दिलाती रहें ।

7- अजनबियों से बात नहीं करना है यह बात बच्चे को अच्छे से समझाएं ।

8- बच्चों को बताएं कि टीचर से मिलने पर उन्हें गुड मॉर्निंग बोलना है और स्कूल में गुड मैनर्स से रहना है ।

9- बच्चों को बताएं की छुट्टी के समय अपनी बुक, कॉपी, पेंसिल-बॉक्स, लंच-बॉक्स, वॉटर-बॉटल सभी चीज ध्यान से बैग में रखना चाहिए ।

10- अंत में उन्हें यह जरूर सिखाएं की घर आकर बच्चे सारी बातें अपनी मां/पेरेंट्स को जरूर बताएं ।


बच्चों को उनकी दैनिक क्रियाओं से जुड़ी हुई बातें जरुर याद दिलाएं । आप देखेंगे कि आपका बच्चा बहुत ही जल्द आपके अनुरुप ही व्यवहार करने लगेगा ।


यह लेख भी पढ़ें :

बच्चों को पहली बार स्कूल भेजने से पहले क्या क्या सिखाएं

ऐसे डालें बच्चों में खुद से होमवर्क करने की आदत                   

   - शाम्भवी पाण्डेय



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ