स्कूल से घर आने पर बच्चों के लिए जरूरी बातें

स्कूल से घर आने पर बच्चों के लिए जरूरी बातें,संभव,शाम्भवी पाण्डेय


बच्चे जब स्कूल जाते हैं तब वे स्कूल में कई तरह के अनुभव महसूस करते हैं जैसे खुशी का,किसी परेशानी का,किसी विशेष प्रकार की गतिविधियों से एक्साइटमेंट का,कभी दोस्तों से आपसी नोंकझोंंक का इत्यादि ।


ऐसे में इन अनुभवों के साथ बच्चे स्कूल से जैसे ही घर वापस पहुंचते हैं तभी वे अपने पेरेंट्स से अपने अनुभवों को साझा करने लगते हैं कि आज स्कूल में ये हुआ,आज स्कूल में मैंने यह नया सीखा,आज मेरे फ्रेंड से लड़ाई हो गई,आज मैं अपनी फ्रेंड के साथ बहुत मस्ती की,बहुत सारी बातें ।

                

स्कूल से घर आने पर बच्चों के लिए जरूरी बातें,संभव,शाम्भवी पाण्डेय

हर पैरंट्स अपने बच्चों के सबसे बड़े सपोर्टिंग सिस्टम होते हैं लेकिन कई बार व्यस्तताओं के कारण वह बच्चों की इन बातों पर ध्यान नहीं दे पाते जिसके कारण बच्चे अपनी बातें साझा करना काम करने लगते हैं जिससे बच्चों के जो भी अच्छे या बुरे अनुभव हैं वह बच्चों तक ही सीमित रह जाते हैं और उनकी यह जिज्ञासा की आज जो हुआ वह सही था या गलत यह उनके मन में ही दबी रह जाती है ।


“बच्चे,बचपन और उनके मनोविज्ञान” की आज की श्रृंखला में हम चर्चा करेंगे कि स्कूल से घर आने पर बच्चों के साथ कैसे पेश आना चाहिए जिससे बच्चे निसंकोच हो आपसे अपने सभी अनुभवों को साझा कर सके ।


बच्चों को स्कूल से घर आने के बाद क्या करना चाहिए :


1- सबसे पहले बच्चे का हाल पूछिए कि वह कैसा महसूस कर रहा है ।

2- घर आने के बाद बैग,बोतल,जूते,कपड़े सबको उनकी सही जगह पर रखवाइए ।

3- कपड़े चेंज करवाने के साथ-साथ अच्छे से हाथ-पैर,मुंह धोने की भी आदत डलवानी है ।

4- इसी समय बच्चे अपने स्कूल की सारी बातें शेयर करते हैं उनकी बातों पर ध्यान दीजिए और यदि आप किसी काम में अत्यंत व्यस्त हैं तो भी उन्हें ऐसा जताईए की आप उनकी सारी बातें सुन रहे हैं ।

5- बच्चों के अच्छे कामों के लिए शाबाशी और गलत कामों के लिए सुधार की बात करना यहां आवश्यक है ।

6- किसी प्रकार की गलती के लिए बच्चों को डांटे नहीं बल्कि उससे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें प्यार से समझाएं ।

7- बच्चों की फिलिंग्स को समझने का यही सही समय होता है इसलिए इस समय बच्चों की बातों को सुनने के लिए पूरा समय दें ।

8- फिर बच्चों को आगे की रूटीन समझाएं कि कब उन्हें कितनी देर रेस्ट करना है, कब होमवर्क करना है,कब गेम खेलना है आदि सभी बातें ।


                        - शाम्भवी पाण्डेय


यह लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले क्या करना चाहिए

बच्चों को पहली बार स्कूल भेजने से पहले क्या-क्या सिखाएं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ