बच्चों को लिखना कैसे सिखाएं?

 बच्चों को लिखना कैसे सिखाएं


जब बच्चा हमारा पेंसिल पकड़ना सीख लेता है तो सबसे पहले हमें उसे सही आकार और आकृति देना सिखाना होता है | इसके बाद भी हम बच्चे को अंग्रेजी के लेटर , गणित के अंक और हिंदी के अक्षर लिखना सिखाते हैं |


इसके लिए सबसे पहले हम बच्चे को चार प्रकार की आकृति बनाना सिखाते हैं-


-खड़ी लाइन (standing line)
-पड़ी लाइन (sleeping line)
-तिरछी लाइन (slanting line)
-वक्र (curve)

खड़ी लाइन (standing line):



पड़ी लाइन (sleeping line):






तिरछी लाइन (slanting line):





वक्र (curve):







जब भी आप बच्चे को पहली बार लिखना सिखा रही हैं तो यह ध्यान दें कि प्लेन कागज और मोटी ग्रुप की कलर chauk या मार्कर दे| स्केच कलर पेन और पेंसिल ना पकड़ाएं |


बच्चों को यह सभी आकृति पहले बड़ी बनाना सिखाएं , फिर उसके आकार को धीमे धीमे छोटा करके बनाना सिखाएं|


साथ ही यह सबसे आवश्यक है कि बच्चे को सही तरीके से सही दिशा में बनाना सिखाना चाहिए जैसे-

standing line ऊपर से नीचे की ओर ,

sleeping line बाएं से दाएं और

slanting line ऊपर से नीचे की ओर


बच्चों को सिखाने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि उन्हें जो सिखाना चाहती हैं वह उसे व्यवहारिक रूप में दिखाएं |

इसलिए जब

आप अपने बच्चे को विभिन्न प्रकार की lines और curve सिखा रही है तो घर में उपलब्ध चीजों के माध्यम से दी उसे परिचित कराएं |


जैसे आपके पास जाता है और वह मेज पर रखा है तो वह sleeping line मे हुआ और जब आप उसे खोलकर लगाते हैं तो standing line मे हो गया और तेज हवा के साथ जो बारिश की बूंदे बादल से जमीन पर गिर रही है वह slanting line  मे हुई |


       इसी प्रकार अगर हम कोई बॉल लेकर उसे आधा ढक कर देखें तो curve shape दिखता है


इस प्रकार बच्चों को व्यवहारिक रूप से परिचित कराते हुए उन्हें सिखाएं तो बच्चे बहुत ही आसानी से लिखना सीख जाते हैं




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ