Happy Daughter's day | हैप्पी डॉटर्स डे 2022 in hindi

हैप्पी डॉटर्स डे 2022, बेटी दिवस क्या है, क्यों मनाते हैं, सरकारी योजनायें ,क्या दें बेटी को उपहार इन हिन्दी, Shambhav


"A son is a son till he takes him a wife, a daughter is a daughter all of her life."

                   

                                -Irish Saying


Shambhav,shambhavi pandey, www.shambhav.co.in


बेटियां जीवन की खुशियों का एक अनमोल एहसास हैं और एहसास को सिर्फ व्यक्त किया जा सकता है, इसे लिखा नहीं जा सकता।


बेटी ज्ञान रूप में सरस्वती हैं, हमारी हिम्मत रूप में शक्ति हैं और खुशी एवं परवाह की भंडार रूप में लक्ष्मी अवतार हैं। 


सही मायने में बोला जाए तो

बेटियां एक कल्पवृक्ष हैं,

जो मां के काम में हाथ बटाना, पिता का ध्यान रखना, भाई- बहन पर विशेष प्रेम एवं बड़े होने के पश्चात परिणय सूत्र में बंध कर मायके और ससुराल दोनों कुलों को संपन्नता और प्रसन्नता से भर देती हैं।


डॉटर्स डे पर देश की सभी बेटियों को बहुत-बहुत बधाइयां। उनकी मेहनत एवं कामयाबी को नमन है।


वर्तमान में देश की कई बेटियों ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में एक प्रतिमान स्थापित किया जैसे-

  • खेल में :

मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, मैरी कॉम आदि।


  • विज्ञान में :

कल्पना चावला, चन्द्रयान-2 परियोजना में सीरॉकेट वूमेन ऑफ इंडिया' के नाम से प्रसिद्ध रितु करिधर इत्यादि।


  • प्रशासन में :

पेप्सीको की सीईओ चंद्रा नूरी, आईसीआई बैंक की इंदिरा कोचर, पहली महिला आईपीएस किरण बेदी आदि।


  • सामाजिक सेवा एवं राजनीति में :

स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय सुषमा स्वराज, वर्तमान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, देश की पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल इत्यादि।



"Daughters spread happiness and joy in the home."


डॉटर्स डे कब मनाते हैं?


हर देश में डॉटर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत में डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। 


इस वर्ष डॉटर्स डे 25 सितंबर को मनाया जाएगा।

 

डॉटर्स डे क्यों मनाते हैं?


डॉटर्स डे को मनाने का उद्देश्य समाज में बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना, जागरूक करना, उनके साथ समानता का व्यवहार एवं बेटियों के प्रति प्रेम को व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। 


सरकार ने भी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को जन अभियान बनाया, जिसका सीधा प्रभाव लिंगानुपात में सुधार के रूप में दिखता है । 


साथ ही साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों की मेहनत और उनकी कामयाबी को प्रोत्साहन देना यह विशेष उद्देश्य है।


डॉटर्स डे कैसे मनाएं?


इस दिन माता पिता एवं घर के अन्य सदस्य परिवार के बच्चों को उपहार देकर, उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता कर, कुछ स्पेशल भोजन कराकर एवं अन्या कई तरीकों से अपनी बेटियों को यह दिन विशेष महसूस करा सकते हैं। 


उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें और हर संभव उनकी मदद भी करें।


बेटियों के लिए सरकारी योजनाएं क्या-क्या है?


समाज में बेटे- बेटी को एक बराबर का दर्जा देने, लिंगानुपात के सुधार को और मजबूती देने, बेटियों का पालन-पोषण, उनकी अच्छी शिक्षा, सुरक्षा एवं विवाह में सहायता के लिए सरकार ने बेटियों के लिए नई-नई योजनाओ की सौगात दी है। 


यहां हम बेटियों की कुछ सरकारी योजनाओं के बारे में जानेंगे-

  • भाग्य लक्ष्मी योजना

  • बालिका योजना

  • लाडली लक्ष्मी योजना

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना

  • भाग्यश्री योजना

  • सुकन्या समृद्धि योजना

  • लक्ष्मी योजना

  • अन्य कई…


सरकार इन सभी योजनाओं के माध्यम से बेटियों के जन्म होने पर उनके पालन-पोषण के लिए, उनकी अच्छी शिक्षा के लिए कुछ सुनिश्चित धनराशि की घोषणा की है। साथ ही साथ बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसके विवाह के लिए सहायता राशि का प्रबंध किया है।



तो आइए, इस डॉटर्स डे हम अपनी बेटियों के लिए बनाएं यह खास दिन और भी खास। 


अपनी बेटियों को आसमान की ऊंचाइयों में उड़ने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करें, उनके हौसले बने और उन्हें समाज में फैली बुराइयों से निपटने के लिए सक्षम बनाएं एवं आत्मनिर्भर बनाएं।


हैप्पी डॉटर्स डे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ