बच्चे को कैसे सिखाएं पेंसिल पकड़ने का सही ढंग
अगर आप अपने बच्चे को लिखना सिखाना शुरू करना चाहते हैं तो
सबसे पहले जरूरी है बच्चे को पेंसिल से पहले जंबो कलर,चॉक या मार्कर दें।
जब बच्चे पहले इन चीजों को पकड़कर चलाना सीखते हैं तो पेंसिल की पतली नोंक को आसानी से कंट्रोल तरीके में लिखना जल्दी सीख जाते हैं।
क्योंकि कलर, चॉक, मार्कर यह सब मोटी ग्रिप के होते हैं और जब बच्चे इसे पकड़कर चलाते हैं तो यह बहुत आसानी से चलते हैं।
इससे बच्चों की उंगली में दर्द भी नहीं होता और बच्चों को लिखने में इंटरेस्ट भी आता है।
जब बच्चा मोटी ग्रिप को चलाना सीख जाए तब उसे पेंसिल पकड़ाएं।
अगर हम बच्चे को पहले पेंसिल की पतली ग्रिप से पकड़ कर लिखना सिखाते हैं तो इससे बच्चों की उंगलियों में दर्द होने लगता है, जिससे बच्चे सही से लिख नहीं पाते और उनका लिखने में इंटरेस्ट भी कम होता है।
बच्चों को लिखना सिखाने के लिए सबसे पहले बिना लाइन की प्लेन कॉपी, स्लेट, वाइट या ब्लैक बोर्ड देना चाहिए।
क्योंकि हमारा बच्चा फर्स्ट टाइम लिखना सीख रहा है तो उससे कभी सीधी लाइन खींचेगी तो कभी तिरछी और हर रेखा अलग-अलग आकार और आकृति की बनेगी।
इसलिए जरूरी है बच्चे को सबसे पहले प्लेन कागज, स्लेट,व्हाइट या ब्लैक बोर्ड पर जंबो कलर्स, चॉक, मार्कर दें और उन्हें कोई ड्राइंग करने को दें,
सीधी-टेढ़ी किसी भी प्रकार की रेखा खींचने को दें।
इसके बाद बच्चे को पेंसिल पकड़ाएं और कॉपी पर लिखने को दें।
इससे बच्चा जल्द से जल्द पेंसिल सही ढंग से पकड़ना सीख जाएगा और उसकी उंगलियों में दर्द भी नहीं होगा।

0 टिप्पणियाँ
कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद