14 नवंबर, हैप्पी चिल्ड्रंस डे, Happy Children's Day, शाम्भवी पाण्डेय, संभव, Shambhav
14 नवंबर, हैप्पी चिल्ड्रंस डे
हेलो किड्स! हैप्पी चिल्ड्रंस डे .
चिल्ड्रंस डे मतलब बच्चों का दिन ।
.
आज आप खूब खेलो,खूब मस्ती करो, आज के दिन को अपने नजरिए से जियो। तभी तो आने वाले समय में देश की तरक्की में आप अपनी इंजीनियरिंग लगाओगे, देश की बागडोर संभालोगे, खेल के मैदान में मेडल सजाओगे ।
बच्चों मात्र यह एक दिन ही आपका नहीं बल्कि आने वाला दौर आपका है, तो शुरुआत आप आज से करो-देखो, परखों और समझो ।
हमारे पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम जी कहते थे -
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो ।
वे कहते थे कि -
छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते हैं, और आप में कल्पनाशीलता भी अधिक होती है ।
तो पेरेंट्स अपने बच्चों में छुपे हुनर को तलाशिए, उसे उभारिए और उन्हें सपोर्ट कीजिए उनकी कल्पना को सही दिशा देने में और उसे सच करने में |
हैप्पी चिल्ड्रंस डे !
2 टिप्पणियाँ
Very nice beta happy children's day
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद