जानवरों की आंखें रात के अंधेरे में क्यों चमकती है ?Why do the eyes of animals glow in the dark of night?

जानवरों की आंखें रात के अंधेरे में क्यों चमकती है ?Why do the eyes of animals glow in the dark of night? शाम्भवी पाण्डेय संभव, Shambhav

अक्सर हम सभी अंधेरे में जानवरों की चमकती हुई आंखें देख करडर जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि जानवरों की आंखें अंधेरे में क्यों चमकती हैं?

और जिन जानवरों की आंखें अंधेरें में चमकती हैं उन सब की चमक का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

रात के अंधेरे में बैठी हुई बिल्ली का शरीर दिखाई नहीं देता लेकिन की चमकती हुई आँखे दिखाई देती है । बिल्ली की ही तरह कुत्ते, सियार,तेंदुआ, शेर, चीता आदि अनेक जानवरों की आंखें रात में चमकती है। लेकिन मनुष्य की आंखें रात के अंधेरे में नहीं चमकती है आखिर ऐसा क्यों?




जिन जानवरों की आंखें रात में चमकती है उनकी आंखों में एक विशेष प्रकार की पदार्थ जिसे मणिभीय पदार्थ Crystalline Substance कहते हैं की पतली सी परत होती है जो आँख पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित कर देती है जिसके कारण ही हमें जानवरों की आंखें चमकती हुई नजर आती हैं ।

बिल्ली की आंखों पर किए गए रिसर्च से पता चलता है कि बिल्ली की आंखों के परदे के पीछे ल्यूमिनियस टेपटम Luminous Tapetum नाम का एक चमकदार पदार्थ की परत होती है जोकि प्रकाश को वैसे ही परावर्तित करती है जैसे सूर्य का प्रकाश दर्पण पर पड़कर परावर्तित होता है ।

इस परत के कारण बहुत धीमी रोशनी या रात के अंधेरे में भी बिल्ली भली प्रकार देख लेती है

अगर ध्यान से देखें तो जिन जानवरों की आंखें रात में चमकती है उन सब की चमक का रंग एक जैसा नहीं होता । किसी की आंखों की चमक लाल रंग की होती है तो किसी की हल्का पीलापन लिए होती है ।

इसका कारण यह है कि जिन जानवरों की आंखों में खून की नसें अधिक होती हैं उनकी आंखों की चमक लाल रंग की होती है और जिन जानवरों की आंखों में खून की नसें कम होती है उनकी आंखों की चमक सफेद या हल्का पीलापन लिए होती है ।

सामान्य ज्ञान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ