टूथब्रश का अविष्कार Invention of the toothbrush ( सम्पूर्ण जानकारी) कब और किसने किया ? संभव, शाम्भवी पाण्डेय, Shambhav
सुबह उठते ही हर कोई अपने दिन की शुरूआत टूथब्रश से करता है । दांतों की सफाई की यह आदत जो हमें बचपन से सिखाई गई है, क्या आप जानते है यह किसकी सोच रही होगी ?
टूथब्रश का अविष्कार कब और किसने किया ?
दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पुराना अविष्कार था 'पेड़ो की टहनियाँ' जिसे "चबाने वाली लकड़ी" कहा जाता था ।
26 जून, 1498 को दुनिया के पहले टूथ ब्रश (Tooth Brush) का अविष्कार चीन के सम्राट ने अपने इस्तेमाल के लिए किया था । इस टूथब्रश को जानवरों, खासकर सूअर के बालों से बनाया गया था ।
कहा जाता है कि आधुनिक युग के टूथब्रश का आविष्कार इंग्लैंड के एक कैदी विलियम एडीज ने 1780 में किया था ।
इसमें एक छोटी जानवर की हड्डी में कुछ छेद करके एक गार्ड से कुछ बाल के ब्रिस्टल बांधकर फिर इसे एक हैंडल के आकार पर चिपका कर टूथब्रश तैयार किया गया था ।
1885 तक सेलुलॉयड प्लास्टिक से बने हैंडल वाले टूथब्रश का बड़े पैमाने पर उत्पादन अमेरिका में शुरू हो गया था।
यहाँ पढे:बच्चों को पढ़ाने का आसान तरीका
नायलॉन के टूथब्रश का अविष्कार:
नायलॉन के अविष्कार के बाद 1930 के दशक में टूथब्रश में जानवरों के बालों की जगह नायलॉन का इस्तेमाल किया जाने लगा ।
24 फरवरी 1938 में ड्यूपांट डी नेमार्स ने नायलान टूथब्रश का व्यावसायिक रूप से उत्पादन शुरू किया था। इसे डाक्टर वेस्ट का चमत्कारिक ब्रश कहा गया था ।
जबकि पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश 1939 में बनाया गया था ।
नायलान टूथब्रश के व्यावसायिक उत्पादन से टूथब्रश उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला ।
दुनिया में हजार से ज्यादा प्रकार के टूथब्रश का पेटेंट कराया जा चुका है।
1 टिप्पणियाँ
Achhi jankari hai
जवाब देंहटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद