इतिहास 30 मार्च का,History of 30 March, संभव, शाम्भवी पाण्डेय
कभी सोचा है कि आपके पसंदीदा लेखन को कैसे बनाया गया था ?
ग्रेफाइट कार्बन का एक रूप है, जिससे पेंसिल बनाई गई और रबर,पेड़ों और लताओं से प्राप्त रस से कृत्रिम तरीके से बनाई गई लेखन सामग्री है।
पर क्या आप जानते हैं कि बच्चों की फेवरेट इरेजर यानी की रबड़ के साथ जुड़ी पेंसिल कब और क्यों बनाई गई ?
30 मार्च 1858 में आज के ही दिन अमेरिका के हाइमन एल लिपमैन के नाम इरेजर (रबर) के साथ जुड़ी पेंसिल का पैटेंट जारी हुआ।
यह सामान्य पेंसिल थी जिसके एक छोर पर रबर का टुकड़ा चिपकाया गया था। इससे रबर के खोने की समस्या का आसान हल मिल गया।
0 टिप्पणियाँ
कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद