15 अगस्त 2021, 75 वां स्वतंत्रता दिवस 2021

15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस; Happy Independence Day 2021 

https://www.shambhav.co.in/


लेख की ऑडियो सुनें

एक बार भगत सिंह के हाथ बचपन में खेलते-खेलते अपने चाचा की बंदूक लग गई। उन्होंने अपने चाचा जी से पूछा कि इससे क्या होता है? चाचा जी ने बताया कि वे इससे अंग्रेजी हुकूमत को दूर भगाएंगे। कुछ दिनों बाद जब उनके चाचा आम का पेड़ लगा रहे थे तब भगत सिंह ने पूछा "चाचा यह क्या कर रहे हो ? तो उन्होंने कहा कि " मैं आम का पेड़ लगा रहा हूं जिस पर बहुत से आम लगेंगे और हम सब खाएंगे। " इतने में भगत सिंह ने घर से उनकी बंदूक ले आए और खेत में गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। खोदने के बाद बंदुक को जैसे ही गड्ढे में डाल रहे थे तो चाचा ने कहा कि आप क्या कर रहे हो तो भगत सिंह ने कहा “ मैं बंदूक की फसल लगा रहा हूं जिससे कई बंदूके पैदा होंगी और हम अपने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाएंगे।”

        तो ऐसे हुआ करते थे वीर देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी जिनकी वीरता की गाथाएँ , सदियों से हम सब सुनते आ रहे हैं और जब तक सूरज चांद रहेगा इन वीरों की गाथा है ऐसे ही हम आने वाली पीढ़ियों को सुनाते रहेंगे।



सभी पाठकों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के 74 वर्षों पश्चात भी आज का दिन हम सबको गुलामी और बेबसी की उन जंजीरों में बंधे जीवन से आजादी कितने संघर्षों और कठिनाइयों के बाद मिली है , यह याद दिलाता है।आज अगर हम चैन की सांस ले रहे हैं,अपने-अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं,विश्व में अपनी मेहनत और ज्ञान का डंका बजा रहे हैं तो कहीं ना कहीं इन सब का श्रेय वीर क्रांतिकारी, स्वतंत्रता  सेनानियों को जाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता को ही अपना सपना बनाया। जेल से लेकर फांसी के फंदे तक का कठिन सफर हंसते-हंसते तय किया लेकिन हम सभी को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई। आज के दिन हम उन सभी देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने ज्ञात और अज्ञात रूप में अंग्रेजी शासन से देश को स्वतंत्र कराने में अपने जीवन की आहुति दी एवं अपना सहयोग दिया |


स्वतंत्रता दिवस भारत देश के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक त्यौहार है,जो देश के प्रत्येक विद्यालयों, प्रत्येक सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, हर सोसाइटी, हर चौराहों पर बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। हालांकि गत वर्ष से कोरोनावायरस की वजह से विद्यालयों, सोसायटी आदि स्थानों पर सुरक्षा के चलते स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम केवल एक प्रतीकात्मक रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।


15 अगस्त का दिन बच्चों को उनके राष्ट्रीय गौरव से परिचित कराने ,उनको अपने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों, क्रांतिकारियों के बारे में बताने के लिए, एक विशेष अवसर  के रूप में है । आज के दिन बच्चों से संबंधित अनेक प्रकार की एक्टिविटी भी विद्यालयों में कराया जाता है ।


लेख पढ़ें -

बच्चों के लिए ऐसे खास बनाएं स्वतंत्रता दिवस 2021, बच्चों की एक्टिविटी और बच्चों में स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को किस प्रकार समझाया जाए,  इसको इस लेख से समझा जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद