बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने से पहले क्या क्या सिखाएं,संभव,शाम्भवी पाण्डेय,(bacche ko pahli baar school bhejne se pahle kya kya sikhayen)
आज के समय में हर पेरेंट्स बहुत ही संवेदनशील और जागरूक होते हैं और बात हो जब बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने की तो सभी पेरेंट्स और भी ज्यादा जागरुक दिखाई देते हैं । ऐसे में बच्चों को पहली बार स्कूल भेजने से पहले उसे (मानसिक रूप से) कैसे तैयार करना है जिससे कि बच्चा स्कूल जाने पर परेशान ना हो यह बात ध्यान देना जरूरी है ।
बचपन, बच्चे और उनका मनोविज्ञान की आज की इस श्रृंखला में हम चर्चा करेंगे कि जब हमारा बच्चा पहली बार स्कूल जाए तो उसे स्कूल भेजने से पहले बच्चे को क्या-क्या बातें सिखाएँ ।
बच्चा पहली बार स्कूल जाए तो पहले यह जरूर सिखाएं :
1- बच्चों को अपना नाम बताना सिखाएं ।
2- अपने पेरेंट्स का नाम याद कराएँ ।
3- अपने और अजनबियों में अंतर समझाएं ।
4- बच्चों को गुड मैनर्स के शब्दों का प्रयोग करना सिखाए जैसे -thank you, sorry, good morning, bye, etc.
5- खुद से हाथ धोना सिखाएं ।
6- खुद से भोजन करना सिखाएं ।
7- खुद से अपने कपड़े (पैंट / पैंटी) उतारना और पहनना सिखाएं ।
8- टॉयलेट लगने पर खुद से वॉशरूम जाना सिखाएं ।
9- छींक या खांसी आने पर कोहनी के बीच में मुंह लगाकर अथवा रुमाल का प्रयोग करते हुए छींकना या खासना सिखाएं ।
10- छोटे बच्चे चलते समय अक्सर गिरते रहते हैं इसलिए उन्हें बार - बार संभलकर चलने के लिए बोलते रहें।
बच्चों को उनकी दैनिक क्रियाओं से जुड़ी हुई बातें जरुर सिखाएं ।
छोटे बच्चों के पास नई-नई चीजों को सीखने की छमता बहुत अधिक होती है साथ ही साथ छोटे बच्चों में चंचलता भी बहुत होती है इसलिए बच्चों के साथ बहुत धैर्य से रहे । उन्हें हर बातें समझाएं, उसके फायदे और नुकसान के बारे में समझाएं ।
आप देखेंगे कि आपका बच्चा बहुत ही जल्द आपकी सभी बातों को सीख लेगा और वह आपके अनुरुप ही व्यवहार करने लगेगा ।
- शाम्भवी पाण्डेय
यह लेख भी पढ़ें -
बच्चों में खुद से खाना खाने की आदत कैसे डालें
बच्चों को सुबह जल्दी कैसे उठाएं/जगाएं
बच्चों में डालें खुद से होमवर्क करने की आदत
0 टिप्पणियाँ
कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद