कोरोना, लॉकडाउन और बच्चों की एक्टिविटी 2021


लॉकडाउन और बच्चों की एक्टिविटी


कोरोना महामारी के इस काल में लॉकडाउन का सर्वाधिक प्रभाव अगर किसी पर पड़ा है तो वह है बच्चे । वह बच्चे जो स्कूल जाते थे , अपने दोस्तों के साथ खेलना , स्कूल की नई-नई एक्टिविटी करना ,नई चीजें सीखना , इन सब से दूर हुए । तो वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो प्रथम बार स्कूल जाने से भी वंचित हो गए हैं। इस समय सिर्फ स्कूल ही नहीं घर से बाहर निकलना भी मना है।


                                     


    लॉक डाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे बच्चों पर कैसे पड़ रहा है?

    ऐसे में यह छोटे बच्चे ही हैं जो लॉकडाउन में अपने उन पलों को खो रहे हैं जिनमें वह प्ले ग्रुप की एंजॉयमेंट से लेकर दोस्तों के साथ प्लेग्राउंड तक की मस्ती करते थे । लॉकडाउन के कारण उनके रूटीन में बदलाव आ चुका है । उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है। मनोरंजन के लिए भी बच्चे फोन पर आश्रित हैं। उनका पूरा समय मोबाइल या लैपटॉप पर ही बीत रहा है । रचनात्मक कार्यों से दूरी होने के कारण बच्चे जल्द ही बोर हो जाते हैं , चिड़चिडें हो जाते हैं और खुद भी नहीं समझ पाते है कि वो चाहते क्या है । इन सब का बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

    लॉकडाउन में बच्चों के लिए पेरेंट्स की चिंता का क्या विषय है?

    ऐसी स्थिति में पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है की बच्चों को ऐसी कौन सी एक्टिविटीज में बिजी रखा जाए कि उनकी मनोस्थिति पर खराब असर न पड़े और वह लॉकडाउन के समय को घर पर रहकर ही इंजॉय कर सके ।


    लॉकडाउन में बच्चों को घर पर कराए जाने वाली एक्टिविटीज क्या-क्या है ?


    यहां हम आपको बच्चों के लिए कुछ ऐसी एक्टिविटीज बताएंगे जिसमें बच्चों को व्यस्त रखा जा सके और बच्चे इसे इंजॉय भी करें ,जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी बेहतर ढंग से होता रहे। इन एक्टिविटीज पे आप touch कर उसके बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है |

    बच्चों की कुछ एक्टिविटीज - 

    बच्चों के लिए सबसे पहली एक्टिविटीज है आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज |  आर्ट एक्टिविटीज जहाँ बच्चों में एकाग्रता बढ़ाती है वही दूसरी तरफ उनके कक्रिएटिविटी को बढ़कर मानसिक विकास भी करती है | आर्ट एक्टिविटीज पर अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

    बच्चो के लिए अन्य कुछ प्रमुख एक्टिविटीज निम्नलिखित है -

    ( इन एक्टिविटीज पर आप touch कर उसके बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है  )

    1- आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज ,के बारे में जाने |

    2-मिलकर खेलने वाले गेमस जैसे -कैरम ,लूडो ,चेस आदि ,के बारे में जानें |

    3- क्विज करें ,के बारे में जानें |

    4-पजल गेम्स  ,के बारे में जानें |

    5-किताब पढ़ना  ,के बारे में जानें |

    6-कम्युनिकेशन बनाएं ,के बारे में जानें |

    7-फिजिकल एक्टिविटी ,के बारे में जानें |

    8-म्यूजिक एंड डांस  ,के बारे में जानें |

    9-कोर्स रिवीजन ,खेल के बारे में जानें |

    10-खेल - खेल में स्वच्छता सिखाएं के बारे में जानें |


    एक टिप्पणी भेजें

    10 टिप्पणियाँ

    कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
    धन्यवाद