पुलिस वाले की राखी-एक कविता
Happy Raksha Bandhan
सबका त्यौहार मनवाते हो,
खुद अपना भूल जाते हो,
राखी पर करें इंतजार बहन,
बोलो भैया घर कब आते हो ।
सुबह से हूं मैं उपवास किए,
थाल सजाए राखी का लिए,
भाई की ड्यूटी कब निभाते हो,
बोलो भैया घर कब आते हो ।
please like share and subscribe
लाना ना भले ही उपहार कोई,
बहाना होगा तुम्हारे पास कई,
दो पल की ही सही फुर्सत कब पाते हो,
बोलो भैया घर कब आते हो ।
मुझे गर्व रहेगा तुम पर सदा,
कई बहनों का त्यौहार मनवाते हो,
पर अपनी कलाई ना सुनी रखना,
बोलो भैया घर कब आते हो ।
है कठिन तुम्हारी ड्यूटी बडी़,
त्यौहार के दिन तो चैन नहीं,
कैसे खुद को समझाते हो,
बोलो भैया घर कब आते हो ।
रखना सदा बात मेरी याद यही,
रहना जहां रक्षा करना बहनों की सभी,
तुम अपना फर्ज कितनी शिद्दत से निभाते हो,
बोलो भैया घर कब आते हो ।।
- शाम्भवी पाण्डेय
लेखिका द्वारा रचित अन्य कविताएँ -

2 टिप्पणियाँ
अच्छा लिखा है
जवाब देंहटाएंThank you bhaiya
हटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद