Teacher's day ।Poem on teachers day ।by Shambhavi Pandey

Happy Teachers Day (poem, kavita,wishes, greeting,messages,thanks, celebration, nibandh and quotes in hindi, teacher's day 2022)


Happy Teachers Day poem, kavita,wishes, greeting,messages,thanks, celebration, nibandh and quotes in hindi


शिक्षक दिवस कविता -2022

Teacher's day poem-2022



गुरु ज्ञान की दीप अलौकिक

जले अज्ञान पतंगा है,

गुरु से ही हम सब जग जाने

वही ज्ञान की गंगा है ।


चित-अनुचित, जड़-चेतन सब जाने

मन अलौकिक कर देता है,

जीवन के दुर्गुणों को हर कर

जीवन सुख से भर देता है ।


राष्ट्र के उज्जवल भविष्य संवारे

हर शब्द पुष्प सा महकता है,

जीवन की राह दिखाता गुरु

कांटे वह सब चुन देता है ।


जीवन है क्या ?  क्या है उद्देश्य ? 

यह बात हमें समझाता है,


मार्गदर्शक है गुरु, चरित्र निर्माता भी, 

वह ,

देश का भाग्य विधाता है ।।



    - शाम्भवी पाण्डेय


लेखिका द्वारा रचित अन्य कविताएँ -

 

-जीवन का अनमोल रत्न " प्रेम " - एक कविता

-शब्दों की जादूगरी -एक कविता

-एक बेटे का पिता को लिखा गया पत्र -एक कविता

-कोई नहीं मेरे पापा सा " - एक कविता

-संभव (shambhav ) "असम्भव तो कुछ भी नहीं" - कविता

-प्रकृति की प्रार्थना- एक कविता

-जीवन का उद्देश्य- एक कविता

-कोरोना से जंग , जीतेंगे हम - एक कविता 2021


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद