Happy Teachers Day (poem, kavita,wishes, greeting,messages,thanks, celebration, nibandh and quotes in hindi, teacher's day 2022)
शिक्षक दिवस कविता -2022
Teacher's day poem-2022
गुरु ज्ञान की दीप अलौकिक
जले अज्ञान पतंगा है,
गुरु से ही हम सब जग जाने
वही ज्ञान की गंगा है ।
चित-अनुचित, जड़-चेतन सब जाने
मन अलौकिक कर देता है,
जीवन के दुर्गुणों को हर कर
जीवन सुख से भर देता है ।
राष्ट्र के उज्जवल भविष्य संवारे
हर शब्द पुष्प सा महकता है,
जीवन की राह दिखाता गुरु
कांटे वह सब चुन देता है ।
जीवन है क्या ? क्या है उद्देश्य ?
यह बात हमें समझाता है,
मार्गदर्शक है गुरु, चरित्र निर्माता भी,
वह ,
देश का भाग्य विधाता है ।।
- शाम्भवी पाण्डेय
लेखिका द्वारा रचित अन्य कविताएँ -

1 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएंकृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जिससे हम लेख की गुणवत्ता बढ़ा सकें।
धन्यवाद